पंजाब में बुधवार को 2,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई। इस कारण से उन्हें अपना कार्यक्रम अधूरा छोड़कर दिल्ली लौटना पड़ा। राज्य की कानून व्यवस्था पर तंज करारा तमाचा जड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसते हुए हवाईअड्डे पर अधिकारियों से कहा, 'मैं एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच पाया, इसके लिए अपने सीएम को थैंक्स कहना।'
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द होने के पीछे सुरक्षा में चूक को वजह बताया जा रहा है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इसकी रिपोर्ट तलब की है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक सामने आई है। उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 15-20 मिनट तक रुका रहा। रैली रद्द होने के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी बठिंडा एयरपोर्ट वापस पहुंचे तो उन्होंने भी पंजाब की कांग्रेस सरकार पर तंज कसा। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस की साजिश के कारण प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द हुआ।
टिप्पणियाँ