सहारनपुर के देवबंद में आज उत्तर प्रदेश सरकार ने एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि यह मेरा संकल्प था कि यहां यह सेंटर खुले।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारें आतंकवादियों को छोड़ने का काम करती थीं, उनके मुकदमे वापस लिए जाते थे। हमारी सरकार आतंकवादियों को ठोकने का काम करती है। उन्होंने कहा कि सहरानपुर से मुझे बेहद प्यार है। मैं दर्जनों बार आपके बीच आया, लेकिन विपक्ष के नेता आपके पास एक बार भी नहीं आये, अब चुनाव है वे जरूर आएंगे।
सीएम योगी ने देवबंद में 112 करोड़ की विकास योजनाओं का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि एटीएस सेंटर में न सिर्फ यूपी बल्कि हरियाणा और दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी। यहां से एटीएस को अपने मिशन पर जाने के लिए हर आधुनिक सुविधा मिलेगी।
टिप्पणियाँ