उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस संक्रमण की स्थिति अभी नियंत्रण में है, फिर भी इससे सम्बन्धित सभी कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. लोगों को लगातार इससे बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए. उन्हें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा भीड़ न लगाने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने जन-जागरूकता के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिवेट कर प्रभावी बनाने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बीमारी से सुरक्षा में कोविड वैक्सीन की महत्वपूर्ण भूमिका है. अतः लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए. कोविड के खिलाफ वैक्सीन सुरक्षा कवच है. अतः जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है, उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही, जिन लोगों को टीके की दूसरी डोज दी जानी है, उन्हें शीघ्र ही यह डोज लगाई जाए.
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में पिछली बार निगरानी समितियों ने प्रभावी भूमिका निभाई थी. अतः इन्हें तुरंत सक्रिय किया जाए. इन्हें सक्रिय करते हुए डोर-टू-डोर टीकाकरण की स्थिति का सर्वे किया जाए और बचे हुए लोगों का टीकाकरण कराया जाए. बचे हुए लोगों को टीका लगाने के लिए सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से सम्पर्क करने के भी निर्देश दिए. पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. किसी भी नागरिक से कर्फ्यू के नाम पर दुर्व्यवहार न किया जाए.
मुख्यमंत्री ने कोविड के खिलाफ वैक्सीन सुरक्षा कवच है. अतः जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है, उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही, जिन लोगों को टीके की दूसरी डोज दी जानी है, उन्हें शीघ्र ही यह डोज लगाई जाए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर को एक्टिवेट किया जाए. पूर्व की भांति वहां नियमित बैठकें आयोजित की जाएं. वर्तमान परिस्थितियों में संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सतर्कता एवं सावधानी आवश्यक है, परन्तु इस बात पर भी ध्यान दिया जाए कि लोगों में अनावश्यक भय व्याप्त ना हो. रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. स्कूलों को खोलने के सम्बन्ध में प्रोटोकॉल निर्धारित करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश में स्थापित किए गए सभी ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति की समीक्षा करने के साथ-साथ अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.
टिप्पणियाँ