मेरठ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। दो जनवरी को होने वाली जनसभा का स्वरूप युवाओं और खिलाड़ियों के लिए समर्पित कर दिया गया है। राष्ट्रवाद हिंदुत्व का राजनीति अबतक बुलंद करने वाली बीजेपी ने उद्योग और खेलों को बढ़ावा देने का संदेश मेरठ की जनसभा से देने का लक्ष्य रखा है।
मेरठ के सलावा में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाना है। यह यूपी का पहला खेल विश्वविद्यालय होगा। यानि बीजेपी की यूपी सरकार ने युवाओं और खिलाड़ियों के भविष्य के मार्ग प्रशस्त करने का भी निर्णय लिया है, जिसकी पहले केवल कल्पना ही की जा सकती थी। लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज को छोड़कर यूपी में कोई भी ऐसा संस्थान नही था, जहां खिलाड़ियों का सपना साकार हो सके। लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज में भी प्रशिक्षण की सुविधाएं सीमित थीं और पढ़ाई के लिए युवाओं को दूसरे स्कूलों के भरोसे रहना पड़ता था। मोदी जनसभा में 75 जिलों से करीब 15 हजार खिलाड़ियों को मेरठ आमंत्रित किया गया है। इन खिलाड़ियों के लिए मेरठ एक गुरुकुल की तरह स्थापित होने जा रहा है। युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ दिव्यांग खिलाड़ियों को भी मेरठ बुलाया जा रहा है। यानि उनके लिए भी यहां भविष्य के मार्ग खुलेंगे।
खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का वादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। मेरठ दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स सामग्री बनाने वाला जिला माना जाता है। मेरठ में यूपी सरकार की 'एक जिला एक उत्पाद' की योजना की दृष्टि से पहले से ही खेल सामग्री का यहां हब बनाया जा चुका है। इसलिए मोदी जनसभा में मेरठ के पांच बड़े खेल सामग्री उत्पादक फर्मों को अपने स्टाल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है। इन पांच खेल उत्पादकों की दुनिया में धाक जमी हुई है। पीएम मोदी का उनसे मिलने और उनके स्टालों का अवलोकन करने से यहां के खेल सामग्री उत्पादकों को नया जोश भरने जैसा बूस्टर होगा।
मेरठ की जनसभा के जरिये मोदी और योगी युवाओं को ये संदेश देंगे कि पहली बार यूपी और केंद्र सरकार खिलाड़ियों के लिए एक नीति पर काम कर रही है, जिसमे खेलों के जरिये भी पढ़ाई की डिग्री हासिल की जा सकती है। खेल विश्वविद्यालय में खेलों के लिए फिजियों थेरेपी, कोचेस के लिए कोर्स प्रोग्राम, डाइट न्यूट्रिशन कोर्स जैसे विषय विद्यार्थियों के लिए रखे जा रहे हैं। अभी तक ऐसे कोर्सों के लिए विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को विदेश ही जाना पड़ता था। यह विश्वविद्यालय न सिर्फ भविष्य के खिलाड़ी तैयार करेगा, बल्कि खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद उन्हें कोच या प्रशिक्षक बनने के लिए भी लेवल कोर्स करने का एक शिक्षण केंद्र बनेगा। अभी तक पीएम मोदी की जितनी भी जनसभाएं यूपी में हुई हैं, उनमें सड़क के जरिये विकास और मंदिर के जरिये हिंदुत्व, अपराध नियंत्रण के जरिये सुशासन को जनमानस तक पहुंचाने की कोशिश बीजेपी ने की है, लेकिन मेरठ की जनसभा पूरी तरह से युवाओं और खिलाड़ियों को संदेश देने के लिए है, जिसे एक नया प्रयोग कह सकते हैं।
टिप्पणियाँ