बिहार के मुंगेर में नक्सलियों ने गांव के मुखिया की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार परमानंद टुड्डू ने पंचायत चुनाव जीता था। इसके लिए नक्सलियों ने उससे खस्सी का मांस खिलाने की मांग की। पार्टी नहीं देने पर नक्सलियों ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है, लेकिन ग्रामीण दहशत की वजह से चुप हैं।
घटना लडैयां टांड थाना इलाके के आजिमगंज पंचायत के मथुरा गांव की है। मुखिया के बेटे अभिषेक ने पुलिस को बताया कि आधी रात में करीब आधा दर्जन नक्सली उसके घर में घुसे और उसके पिता से मारपीट करने लगे। उसके बाद नक्सलियों ने कहा कि चुनाव जीते हो, खस्सी खिलाओ… मुखिया ने कुछ बोल पाता उससे पहले उन्हें घसीटते हुए बाहर लेकर गए और गला रेतकर हत्या कर दी। अभिषेक ने यह भी बताया कि उसके पिता ने 31 दिसंबर को मुखिया पद की शपथ लेने वाले थे, उसके पहले ही नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि नक्सलियों ने ग्रामाणों से दूसरे मुखिया प्रत्याशी को समर्थन करने की अपील की थी, लेकिन लोगों ने परमानंद टुड्डू की विन्रमता को देखते हुए उसे वोट करके जिता दिया। इस बात से नाराज नक्सलियों ने परमानंद की हत्या कर दी। हालांकि गांव वालों ने खस्सी के मांस वाली बात को भी सही बताया है। इस मामले में लडैयाटांड थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी, पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, डीएसपी सदर ने कहा कि परमानंद की हत्या नक्सलियों ने की होगी, उससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ