एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि, 'मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाह रहा हूं कि याद रखो मेरी इस बात को, हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा, हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान वक्त के एतबार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो, हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह अपनी ताकत के जरिए तुमको नेस्तनाबूत करेगा। हम याद रखेंगे, हालात बदलेंगे, तब कौन बचाने आएगा तुमको ? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे। मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे। तब कौन आएगा ? उन्होंने फिर से दोहराया कि हम नहीं भूलेंगे याद रखो।' ओवैसी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स कह रहे हैं कि यह हिंदुओं को धमकी दी जा रही है।
वहीं, बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ओवैसी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ओवीसी की ये चुनौती खाली पुलिस को नहीं है, बल्कि हर हिन्दू को हैं को हैं। ओवीसी का ये भाषण खाली धमकी नही है, जिस राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नही है वहां हिन्दुओ के साथ क्या हाल होता है बंगाल, केरल उसका एक उदहारण है। आज से 5 साल पहले यूपी, आसाम में भी यही होता था।'
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ओवैसी के इस बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे दुनिया में भारत की साख बढ़ रही है, वैसे-वैसे कुछ लोगों की खुराफात बढ़ रही है। इस तरीके के क्रिमिनल माइंड सेट को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
वहीं, यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ओवैसी लगातार बहुसंख्यकों को धमकाने का काम कर रहे हैं। यह हिन्दुस्तान है अफगानिस्तान नहीं, जो यहां तालिबानी आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में मोदी हैं और यूपी में योगी। आने से पहले उन्हें जान लेना चाहिए कि उनका यहां क्या अंजाम होगा।
वीडियो वायरल होने पर असदुद्दीन ओवैसी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी को धमकी नहीं दी और ना ही हिंसा को बढ़ावा दिया. मैंने पुलिस अत्याचार पर बात की थी।
टिप्पणियाँ