यूपी सरकार 122 करोड़ रुपये की लागत से तैयार चेक डैम एवं तालाब किसानों को समर्पित करेगी। इसके साथ ही 100 करोड़ रुपये की लागत की 227 नई परियोजनाओं की शुरुआत भी करने की तैयारी है। किसानों से जुड़ी इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अगले दस दिन में कर सकते हैं।
लगभग 122 करोड़ रुपये की लागत की लघु सिंचाई विभाग की करीब 354 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। बुंदेलखंड सहित प्रदेश के 391 गांव के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से 227 नई लघु सिंचाई योजनाओं की शुरुआत भी सरकार करने जा रही है। इन योजनाओं से 257 गांव के लोगों को सीधा लाभ मिल सकेगा। इनमें जिला योजना के तहत प्रदेश भर में करीब 53 करोड़ रुपये की लागत से 139 चेकडैम का निर्माण और लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से 88 तालाबों का निर्माण और जीर्णोद्धार शामिल होगा।
उल्लेखनीय है कि यूपी में गहराते भूजल संकट को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार के लघु सिंचाई विभाग ने वर्षा जल संचयन एवं सतही जल के उपयोग में कमी किया है। इसके साथ ही जल संरक्षण की विधाओं को प्रोत्साहित कर भू-जल संवर्धन के बड़े प्रयास किए हैं। किसानों को बोरिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही नलकूपों को सौर ऊर्जा से संचालित कराया जा रहा है। सरकार ने प्रदेश में परंपरागत ऊर्जा को प्रोत्साहित किया है। किसानों को उथले, मध्यम व गहरे नलकूपों की बोरिंग की सुविधा प्रदान की गई। उथले बोरिंग में 30 मीटर तक तथा मध्यम में 31 से 60 मीटर तक बोरिंग कराया जाता है। वहीं, गहरे बोरिंग में 61 से 90 मीटर बोरिंग कराने की सुविधा प्रदान की जाती है। सभी बोरिंग की जियो टैगिंग कराने के साथ-साथ पाइप आदि की खरीद जैम पोर्टल के माध्यम से की गई।
टिप्पणियाँ