मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वो मथुरा में भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर बनाने के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थल का जीर्णोद्धार करें। उन्होंने कहा कि मथुरा को भी तीर्थ कॉरिडोर के रूप में सजाने संवारने की जरूरत है।
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि प्रेम और स्नेह के प्रतीक भगवान कृष्ण का मंदिर परिसर का नया रूप होना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे चुनाव है, मैं इस नजरिए से नहीं कह रही हूं। तीर्थाटन की दृष्टि से करोड़ों लोग मथुरा-वृंदावन आते रहे हैं, लिहाजा यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं जुटाने की जरूरत है। मथुरा सांसद ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मथुरा की चिंता की है वो आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। भगवान कृष्ण के प्रति आस्था रखते हैं। हमे विश्वास है कि वो भी इस विषय को पीएम मोदी के सम्मुख रखेंगे। हेमा मालिनी ने कहा कि भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से सांसद होने के नाते मैं कहूंगा कि भव्य मंदिर होना चाहिए। एक मंदिर पहले से ही है और मोदी जी द्वारा विकसित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह इसे सुशोभित किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ