मेरठ में अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी ने कहा कि इस गिरोह ने पिछले कुछ महीने में 4200 अवैध पिस्तौलें बेची हैं। सवाल अब ये है कि ये पिस्तौल किस-किसको बेची गयी हैं?
मेरठ पुलिस के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आशियाना कॉलोनी में अवैध पिस्तौलें बनाने की एक फैक्ट्री को पकड़े जाने की खबर मीडिया को दी। इस मामले में राशिद, हसीन, इरशाद, जुल्फिकार, इकबाल आमिर, आस मोहम्मद की गिरफ्तारी दिखाई गई। मौके से 7 पिस्तौल, 3 अर्धनिर्मित पिस्तौल, 201 मैगजीन, अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त औजार बरामद हुए हैं।
मेरठ में अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
पिछले पांच साल में ये गिरोह 4200 से ज्यादा अवैध हथियार और इस महीने सत्तर से ज्यादा पिस्तौल बनाकर बाजार में बेच चुका है। हर हथियार तीस हजार रुपये में बेचते थे। अब ये सवाल खड़ा होता है कि इस गिरोह ने ये हथियार आखिरकार बेचे कहां? इसका जवाब देने में एसएसपी भी बचते रहे। हालांकि पुलिस सूत्र बताते हैं कि अवैध हथियारों के खरीदारों की सूची खंगाली जा रही है। जल्द ही इस गिरोह के बदमाशों को रिमांड पर लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ