चीन की वुहान लैब से कथित तौर पर निकलकर दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस के नए ओमिक्रान वेरिएंट ने कई देशों में अपना घातक असर दिखाना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन के अलावा यूरोपीय संघ के देशों में ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से संक्रमण फैला रहा है। ब्रिटेन में 15 दिसम्बर की रात तक एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 88,376 नए मामले सामने आए से चिंता की रेखाएं गहरा गई हैं।
उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ के देशों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप कम नहीं हुआ है, तिस पर ओमिक्रान का खतरा अपने पैर पसारता जा रहा है। फ्रांस में एक ही दिन में 65,713 नए मामले मिलना भी खतरे की निशानी माना जा रहा है। इस देश में पिछले एक हफ्ते के दरम्यान रोजाना औसत 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
ब्रिटेन के अलावा यूरोपीय संघ के देशों में ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से संक्रमण
- 15 दिसम्बर की रात तक एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 88,376 नए मामले सामने आए
- फ्रांस में एक ही दिन में 65,713 नए मामले मिलना भी खतरे की निशानी माना जा रहा है
- ब्रिटेन में 16 दिसम्बर को कोरोना के 88,376 जो नए केस सामने आए
- 28 दिनों के अंदर ब्रिटेन जैसे देश में कोरोना से करीब 146 लोगों की जान जा चुकी
- 3 सप्ताह के अंदर ही यह करीब 77 देशों तक पहुंच चुका है
एएनआई की रिपोर्ट बताती है कि ब्रिटेन में 16 दिसम्बर को कोरोना के 88,376 जो नए केस सामने आए हैं, वे इस महामारी के शुरू होने के बाद से पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। उधर ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, देश में सिर्फ ओमिक्रोन के 1,691 नए मामले सामने आने से इस वेरिएंट के असर में आए लोगों की संख्या अब 11,708 हो चुकी है। एजेंसी ने बताया कि 16 दिसम्बर को पूरे ब्रिटेन में कोरोना के 88,376 नए मामले सामने आए थे। यहां बता दें कि गत 28 दिनों के अंदर ब्रिटेन जैसे देश में कोरोना से करीब 146 लोगों की जान जा चुकी है।
ब्रिटेन में कोरोना के मामले बढ़ते देखकर फ्रांस ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने कहा है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही किसी को फ्रांस में आने दिया जाएगा। उधर एक खबर के अनुसार, रूस में भी कोरोना के 28,486 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इटली में कोरोना के संक्रमण की स्थिति खतरनाक स्तर पर है। 16 दिसम्बर को यहां कोरोना के कारण 123 लोगों की मृत्यु हुई है। वहां इस दौरान 2,914 नए मामले दर्ज हुए हैं।
एक प्रेस वार्ता में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने बताया है कि ओमिक्रोन के मामलों को दुगुना होने में दो दिन से भी कम समय लग रहा है। उनका कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के अब बूस्टर डोज लगवाने से इस वेरिएंट के असर को कम करने में मदद मिलेगी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद अंदेशा जताते हैं कि निकट भविष्य में कड़ाई से नियमों का पालन कराया जा सकता है। इसमें मास्क पहनने और जहां तक हो घर से काम करने की बात की गई है।
ब्रिटेन में कोरोना के मामले बढ़ते देखकर फ्रांस ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने कहा है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही किसी को फ्रांस में आने दिया जाएगा। उधर एक खबर के अनुसार, रूस में भी कोरोना के 28,486 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इटली में कोरोना के संक्रमण की स्थिति खतरनाक स्तर पर है। 16 दिसम्बर को यहां कोरोना के कारण 123 लोगों की मृत्यु हुई है। वहां इस दौरान 2,914 नए मामले दर्ज हुए हैं।
इस बीच 'यूरोपीय सेंटर फार डिसीज प्रीवेंशन एंड कंट्रोल' का कहना है कि आगामी जनवरी के मध्य तक ओमिक्रोन यूरोप में मुख्य वेरिएंट बन जाएगा, यह डेल्टा को भी पीछे छोड़ देगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि लातीनी अमेरिकी तथा कैरेबियाई देश कोरोना के इलाज में बाकियों से कुछ पीछे रह सकते हैं।
ओमिक्रान की वर्तमान स्थिति पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस घेब्रेयेसस का कहना है कि ओमिक्रोन असाधारण तरीके से फैल चुका है। पहली बार यह वेरिएंट 24 नवंबर को सामने आया था। उसके बाद से, तीन सप्ताह के अंदर ही यह करीब 77 देशों तक पहुंच चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सिर्फ टीका ही कोरोना से नहीं बचा सकता। इससे बचना है तो मास्क पहनना होगा, शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी और बार—बार हाथ अच्छी तरह धोते रहने होंगे।
A Delhi based journalist with over 25 years of experience, have traveled length & breadth of the country and been on foreign assignments too. Areas of interest include Foreign Relations, Defense, Socio-Economic issues, Diaspora, Indian Social scenarios, besides reading and watching documentaries on travel, history, geopolitics, wildlife etc.
टिप्पणियाँ