उत्तराखंड और यूपी के बीच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ गेट के पास वन्यजीवों के इलाज और संरक्षण के लिए एक आधुनिक सेंटर बनकर तैयार हो गया है। इसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी। पीएम मोदी 24 दिसम्बर को इसका शुभारंभ करेंगे। उत्तराखंड के जंगलों में घायल जीवों के इलाज के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं थी। वन्यजीवों को इलाज के लिए सरकारी वेटनरी हॉस्पिटल ले जाया जाता था।
पीएम मोदी ने कॉर्बेट पार्क में अपने दौरे के समय वन्यजीवों के इलाज के विषय मे राज्य के आईएफएस अधिकारियों से चर्चा की थी। पीएम की परिकल्पना को पूरा करते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ फॉरेस्ट डिवीजन में घायल जीव जंतुओं के लिए एक आधुनिक सेंटर बनकर तैयार हो गया है। यहां तेंदुआ और बाघों का इलाज भी शुरू हो गया है। कॉर्बेट की पशु चिकित्सा टीम इसकी देखरेख करेगी। उत्तराखंड के वन्यजीव प्रतिपालक डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया कि इस सेंटर का नाम वन्यजीव बचाव-पुनर्वास व संरक्षण केंद्र रखा गया है। यहां घायल जंगली जानवरों का इलाज कर उन्हें फिर से जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।
डॉ धकाते ने बताया कि पीएम श्री मोदी ने इसके लिए अपनी रुचि दिखाई थी और अब इसे पूरा कर दिया गया है। प्रधानमंत्री 24 दिसम्बर को इसका लोकार्पण कर सकते हैं। घायल जीव-जंतुओं को उचित देखभाल और संरक्षण मिले, इसके लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
टिप्पणियाँ