कुछ लोग मजहब के नाम पर इतने कट्टर होते हैं कि वे और किसी मत—पंथ पर श्रद्धा रखने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने में तनिक भी देर नहीं करते हैं। गया के केंद्रीय विद्यालय में अनुबंध पर नौकरी करने वाली मुस्लिम शिक्षिका सदब ने भी यही किया है। इन दिनों इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक छात्र कह रहा है कि जैसे ही शिक्षिका को पता चला कि उसके बैग में गीता और माला है, तो उन्होंने जबरन उन्हें निकालकर कूड़ेदान में फेंक दिया। इसके साथ ही उन्होंने हिंदू देवी—देवताओं के लिए अपशब्द भी कहे। शिक्ष्किा की इस घटिया हरकत का विरोघ भाजपा ने किया है। 10 दिसंबर को भाजपा के जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ अमिना खातून से मिलकर शिक्षिका की शिकायत की। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की भी मांग की। इसके बाद एक जांच समिति बना दी गई है और शिक्षिका से जवाब भी मांगा गया है।
टिप्पणियाँ