बिहार में फिर से बम धमाके होने शुरू हो गए हैं। इस बार यह बम धमाका सिल्क सिटी के नाम से विख्यात भागलपुर के नाथनगर में हुआ है। 9 दिसंबर को नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास कचरे में रखे बम से जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में कूड़ा चुनने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी। पुलिस जांच में जुटी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई नमूने इकट्ठे किए हैं। घटना को लेकर भागलपुर जीआरपी में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यहां किसी बड़ी साजिश के तहत तो बम नहीं रखा गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाथनगर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास डाउन रेलवे ट्रैक के किनारे एसएस बालिका स्कूल की चारदीवारी से सटी झाड़ियों में एक बैग में छुपाकर बम रखा गया था। सुबह करीब 6.40 बजे कचरा चुनने वाला वहां पहुंचा और उसे कोई सामान समझकर खोलने लगा। इसी दौरान बम फट गया। मौके पर आरपीएफ की टीम ने पहुंच कर घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
पहले भी ट्रैक पर मिल चुका है बम और धमकी भरा पत्र
नाथनगर रेलवे स्टेशन पर इसी साल फरवरी महीने में भी एक शक्तिशाली बम ट्रैक पर मिला था। बम के साथ एक चिट्ठी भी मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने आतंकी साजिश की आशंका में प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच अब भी चल रही है, लेकिन जांच की प्रक्रिया इतनी धीमी है कि पुलिस अभी तक न तो किसी निष्कर्ष पर पहुंची है और न ही मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है। नाथनगर पहले भी बम विस्फोट को लेकर अक्सर चर्चा में रहा है। परंतु अधिकतर मामलों में अपराधी पकड़ से बाहर हैं। पहले के बम धमाकों में आजतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि रेलवे इस क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील मानता है। इसके बावजूद इस तरह रेलवे स्टेशन के समीप बम धमाका होना सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।
टिप्पणियाँ