मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली मंडल पहुंचकर पीएम मोदी के कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने शाहजहांपुर के सभास्थल का जायजा लिया और स्थानीय विधायकों और अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी इस दिन गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास भी करेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 36 हजार करोड़ रुपए है।
जानकारी के मुताबिक मेरठ, अमरोहा, हरदोई, शाहजहांपुर, उन्नाव से होकर यह 8 लेन की सड़क प्रयागराज तक जाएगी। यह एक्सप्रेस-वे पूर्व और पश्चिम यूपी को भी आपस मे जोड़ेगा। गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए आरआईबी और अडानी ग्रुप को टेंडर मिला है।
विपक्ष की सरकारें कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाती थीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर एक और तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकारें कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाती थीं, हम तीर्थ स्थल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जो माफिया सत्ता में आकर बैठते थे, वे आज जेल में बैठे हैं। मुख्यमंत्री ने जयंत और अखिलेश गठबंधन पर भी सवाल उठाए और कहा कि इनका एक ही मकसद है माफियाओं को सत्ता तक पहुंचाना।
टिप्पणियाँ