कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर टीएमसी और भाजपा एक बार फिर आमने-सामने हैं। भाजपा ने 19 दिसंबर को राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका को लेकर केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की है। इसी विषय को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल जगदीप धनखड़ मिला और राज्य चुनाव आयोग को भी ज्ञापन सौंप कर मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शुभेंदु अधिकारी, प्रताप बनर्जी, अग्निमित्रा पॉल, शिशिर बजौरिया सहित प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे। इसके अलावा भाजपा ने सर्वोच्च न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया है। पार्टी ने मंगलवार को न्यायालय में एक अर्जी लगाकर चुनाव के पहले केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। यह याचिका भाजपा सांसद और पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने दाखिल की है। वकील मेनका गुरुस्वामी ने मुख्य न्यायाधीश एन वी रमणा से दायर याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की है।
भाजपा नहीं छोड़ने वाली जमीन
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल राज्य चुनाव आयोग की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने फिर से राज्य चुनाव आयोग से रिपोर्ट मांगी है। उसके बाद उस पर विचार करेंगे। बंगाल में कोलकाता पुलिस दल—दास में बदल गई है, लेकिन भाजपा जमीन नहीं छोड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि चुनाव में केंद्रीय बल की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है और राज्यपाल से भी हस्तक्षेप की अपील की गई है। जरूरी है कि केंद्रीय बल की तैनाती की जाए।
टिप्पणियाँ