देहरादून के बाद अब 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन विभिन्न स्थानों से आ रही विजय संकल्प यात्राओं को कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी पहुंचाने की योजना पर काम किया जा रहा है। 2014 से अब तक नैनीताल लोकसभा सीट क्षेत्र की विधानसभाओं में पीएम मोदी की तीन बड़ी जनसभाएं हुई हैं। तीनों उधमसिंहनगर जिले में हुई हैं। पीएम की इन सभाओं के बाद उत्तराखंड में मोदी मैजिक का असर साफ दिखाई देने लगा था।
इस बार विधानसभा चुनाव घोषणा से पहले पीएम मोदी की जनसभा के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर को बीजेपी ने चुना है। इस शहर को कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहा जाता है। यहां से कुमायूं की राजनीति को छुआ जाएगा, क्योंकि यह महानगर कुमाऊनी लोगों के सेंटर पॉइंट है। 24 दिसंबर को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा के लिए स्टेडियम के विकल्प पर विचार किया गया। बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट चाहते हैं कि स्टेडियम में 'मोदी मेगा शो' किया जाए, जिसमें युवाओं की भागीदारी हो।
जनसभा में एक लाख लोगों के आने की संभावना
पीएम मोदी की जनसभा में एक लाख लोगों के आने की संभावना को देखते हुए, आईएसबीटी गौलापार और एफटीआई मैदान पर भी नजर डाली गई है। पीएम मोदी यहां जनसभा में कुमाऊं के विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में संवाद जारी है। जमरानी बांध, हल्द्वानी जू, आईएसबीटी, रिंग रोड, टनकपुर बागेश्वर रेल प्रोजेक्ट और सीमांत जनपदों में बन रहे हाईवे प्रोजेक्ट्स पर डबल इंजन की सरकार में सहमति बनने जा रही है।
सीएम योगी की भी सभा कराने की चल रही तैयारी
पीएम मोदी को चुनाव घोषणा से पहले दो और घोषणा के बाद तीन और जनसभाएं करनी है। इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी की भी उत्तराखंड में जनसभाएं कराने की तैयारी चल रही है। योगी आदित्यनाथ मूलतः उत्तराखंड के रहने वाले हैं और इनकी यहां के लोगों में खास सम्मान है। इसलिए बीजेपी ने योगी जी की पांच सभाओं के लिए समय मांगा है। सम्भवत: उनकी सभाएं यूपी से लगते जिलों में करवाई जाएंगी, ताकि दोनों राज्यों में इसका असर दिखाई दे।
टिप्पणियाँ