एक हैरतअंगेज घटनाक्रम में सर्बिया स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने अपने देश के ही प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर शर्मसार कर दिया। दरअसल, आर्थिक रूप से पाकिस्तान दीवालियेपन की कगार पर पहुंच चुका है। बीते तीन माह से सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। इससे झल्लाए दूतावास ने शुक्रवार को इमरान खान पर अपनी भड़ास निकाली। उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक सार्वजनिक संदेश साझा किया, जिसमें लोगों से कहा ‘आप ने घबराना नहीं है।’
दूतावास ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें इमरान खान के कथित "नया पाकिस्तान" पर सवाल उठाते हुए पूछा कि सरकार कब तक अपने अधिकारियों से चुप रहने की उम्मीद करती है। उन्हें पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। पाकिस्तानी दूतावास द्वारा साझा वीडियो में यह दिखाया गया है कि देश के लोग ‘घोर’ गरीबी के बीच किस तरह काम कर रहे हैं। इसमें इमरान खान के शासन में सरकारी कर्मचारियों की दयनीय स्थिति को भी दर्शाया गया है। कहा गया है कि वे पिछले तीन महीने से बिना वेतन काम कर रहे हैं। स्कूल फीस जमा नहीं कर पाने के कारण उनके बच्चों को स्कूलों से निकाला जा रहा है।
सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास ने ट्वीट किया, ‘महंगाई के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इमरान खान आप कब तक उम्मीद करते हैं कि हम सरकारी अधिकारी चुप रहेंगे और पिछले तीन महीनों से बिना वेतन आपके लिए काम करते रहेंगे। फीस नहीं चुकाने के कारण हमारे बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया है। यही है आपका ‘नया पाकिस्तान?’
यह ट्वीट एक म्यूजिक वीडियो के साथ किया गया है, जिसमें इमरान खान के बयान 'आपने घबराना नहीं' का मजाक उड़ाया गया है। इस वीडियो में बयान के बीच-बीच में "अगर साबुन महंगा हो जाए तो इस्तेमाल न करें। अगर गेहूं महंगा हो जाए, तो कृपया न खाएं" गीत के बोल हैं। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में दूतावास ने कहा है, "मुझे खेद है इमरान खान। मेरे पास दूसरा विकल्प नहीं बचा है।"
टिप्पणियाँ