देहरादून में 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा होने जा रही है। उसी दिन पीएम मोदी 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं की घोषणाएं करेंगे। बीजेपी अगले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी मैजिक का सहारा लेने जा रही है। शनिवार को होने वाली जनसभा के लिए बीजेपी घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रही है। पीएम की जनसभा देहरादून परेड ग्राउंड में होगी। जो कि बीच शहर में है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जादुई करिश्मे की वजह से बीजेपी ने 2017 के चुनाव में 57 सीटें हासिल की थी। तब पीएम ने वादा किया था कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर ले जाएगी। पीएम ने अपने वादे को पूरा किया और चारधाम यानि गढ़वाल और कुमाऊं में लीपुपास तक सड़क और कर्णप्रयाग तक रेल प्रोजेक्ट के लिए एक लाख करोड़ के रुपए के काम यहां चल रहे हैं। इन प्रोजेक्ट पर काम पूरा होते ही उत्तराखंड पर्यटन और तीर्थाटन में अगली पंक्ति में खड़ा हो जाएगा। पीएम ने उत्तराखंड को सैन्य धाम बनाने का काम शुरू करवाया। कहा जा रहा है कि राज्य का पांचवा धाम होगा और इसके लिए उत्तराखंड के हर उस सैनिक के घर से मिट्टी लाई जा रही है, जिसने देश की रक्षा में क़ुर्बानी दी। पीएम की कोशिशों से ही केदारनाथ परिसर की काया पलट गई है और अब बदरीनाथ में काम शुरू हो गए हैं। जब से पीएम मोदी केदारनाथ से होकर गए हैं उनका जादू एक बार फिर से छाने लगा है। उत्तराखंड में उनकी केदारनाथ आदि शंकराचार्य प्रतिमा कार्यक्रम और जनसभा ने देश दुनिया में उत्तराखंड को एक बार फिर से स्थापित कर दिया।
ये हो सकती हैं घोषणाएं
पीएम मोदी 4 दिसंबर को देहरादून में 18 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणाएं करेंगे। इनमें 8 हजार 300 करोड़ की देहरादून-दिल्ली इकोनॉमिक कॉरिडोर का भी शिलान्यास होगा। देहरादून-दिल्ली के बीच ढाई घंटे का सफर रह जाएगा। इस बात की घोषणा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था। इस सड़क परियोजना का काम अंतिम चरण में है। पीएम मोदी चाहते हैं इस सड़क किनारे उत्तराखंड में उद्योग व अन्य संस्थान विकसित हों। इसके अलावा पीएम मोदी पर्यटन के विकास के लिए और भी घोषणाएं कर सकते हैं। पीएम मोदी 24 को कुमाऊं के हल्द्वानी में भी जनसभा करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री यहां भी 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिनमें हल्द्वानी-नैनीताल के बीच रोपवे प्रोजेक्ट प्रमुख है।
कार्यकर्ताओं में जोश, घर-घर निमंत्रण
माना जा रहा है की बीजेपी अगला विधानसभा चुनाव मोदी मैजिक के भरोसे ही एक बार फिर से लड़ने जा रही है। पीएम की सभाओं से कार्यकर्ताओं में भी जोश देखा जारहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा देहरादून-हरिद्वार उत्तरकाशी टिहरी और पौड़ी जिलों में घर-घर जाकर उन्हें पीएम मोदी की जनसभा में आने के लिए पत्रक दिए जा रहे हैं। 'हर घर मोदी, घर-घर मोदी' अभियान के तहत जनसम्पर्क अभियान चल रहा है।
टिप्पणियाँ