मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा है कि कृषि कानून वापस लेकर मोदी सरकार ने किसानों में विश्वास बढ़ाया है, लिहाजा अब किसानों को खेतों में वापसी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को मृतक किसानों के परिवारों की मदद करनी चाहिए।
कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी आंदोलन जारी रखने की बात करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत के घर में ही मतभेद शुरू हो गए हैं। उनके भाई नरेश टिकैत ने कहा है कि किसानों में मोदी सरकार के प्रति यकीन बढ़ा है। कृषि कानून वापस होने के बाद अब किसानों को अपने खेतों में वापस चले जाना चाहिए और सरकार के बाकी निर्णयों का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस ले और किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मदद पहुंचाए।
नरेश टिकैत ने यह भी कहा कि एमएसपी पर सरकार समिति बना रही है, हमें इस पर यकीन करना चाहिए और थोड़ा इंतजार करना चाहिए। वहीं, मुजफ्फरनगर में चौबसी खाप के प्रमुख चौधरी सुभाष और पंवार खांप के प्रमुख धर्मवीर सिंह ने भी कहा है कि किसानों की मांगें पूरी हो गईं हैं, अब किसानों को खेती की तरफ ध्यान देना चाहिए। चौधरियों का कहना था कि सरकार ने जो भी किया उससे हमारी मांगों को पूरा हुआ माना जाए।
टिप्पणियाँ