पटना शहर में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब वे भगवान के घर से भी चोरी करने लगे हैं।
बिहार की राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र में राजा बाबू गली स्थित श्रीश्याम मंदिर का ध्वज चोरी हो गया है। 11 किलो चांदी से बने इस ध्वज के चोरी होने से लोगों में पटना पुलिस के प्रति गुस्सा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लचर व्यवस्था से पटना में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। श्रीश्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट के सचिव दिलीप कुमार डिडवानिया के अनुसार 28 नवंबर की सुबह वे मंदिर के ऊपरी तल्ले पर गए तो देखा कि शीर्ष पर लगा 11 किलो चांदी का ध्वज गायब है। भक्तों द्वारा छानबीन करने के बाद भी ध्वज का पता नहीं चल सका। अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ