फिल्म अभिनेता रजा मुराद रामनगर में हनुमान धाम के दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि भगवान राम मेरे आदर्श हैं और मेरे जीवन मे राम की कृपा है। रामलीलाओं के चरित्र से उनका फिल्मी जीवन संवरा है।
हनुमान धाम के दर्शन करने पहुंचे फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि जहां मैं पैदा हुआ वो शहर राम के नाम से रामपुर है। फिल्मों में ब्रेक लेखक बाबू राम इशारा ने दिया। उन्होंने कहा कि 14 साल की स्ट्रगल के बाद मुझे पहचान 'राम तेरी गंगा मैली' के चरित्र अभिनय से मिली। राम लखन फिल्म से सुभाई घई ने मुझे अग्रिम पंक्ति के अभिनेताओं में खड़ा किया। उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली ने राम लीला फिल्म से मुझे और भी ज्यादा लोकप्रियता मिली। इसके साथ ही रजा मुराद ने कहा कि मैं ये समझता हूं कि रामजी की मुझ पर असीम कृपा है, इसलिए मैं हर उस स्थान पर आस्था प्रकट करने खिंचा चला आता हूं, जहां वो विराजमान होते हैं।
टिप्पणियाँ