सहारनपुर में भारतीय संत समिति की बैठक हुई, जिसमें शामिल साधु-संतों ने मांग की है कि मंदिरों से सरकारी नियंत्रण समाप्त किया जाए। इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने कहा कि चर्च, मस्जिदों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है तो फिर मंदिरों में क्यों है? मंदिरों से भी सरकार का नियंत्रण हटना चाहिए।
संत समिति की बैठक में मां कालिका पीठ के प्रमुख संत सुरेंद्र नाथ अवधूत ने कहा कि तमिलनाडु चिदंबरम के नटराजन मंदिर को सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में सरकार के नियंत्रण से मुक्त किया था। इसी आधार पर देश के सभी मंदिर मुक्त किये जाएं। वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि देश में केवल हिन्दू मंदिरों पर ही सरकार का नियंत्रण क्यों है? मस्जिद, गिरजाघर में सरकार का हस्तक्षेप क्यों नही है? उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार इस कार्य से अपने आप को मुक्त करें। बैठक में विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधि साधु-संत मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ