उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार NPR (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) और NRC(नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स) कानून बनाएगी तो हम यहीं पर शाहीनबाग बना देंगे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों की तरह CAA (नागरिकता संशोधन कानून) को रद्द करने की मांग की है। ओवैसी ने कहा कि CAA संविधान के खिलाफ है।
ओवैसी जो शाहीनबाग बनाने की बात कह रहे हैं, वह दिल्ली का एक इलाका है, जहां पिछले साल CAA और NRC के विरोध में करीब 100 दिन तक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धरना दिया था। कोरोना के बढ़ते केस और उनके खिलाफ मोर्चा खुलने की वजह से अंत में उन्हे धरना समाप्त करना पड़ा था।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अचानक आए और कहा कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई थी, लेकिन तपस्या तो उन किसानों की थी, जो एक साल तक संघर्ष किया। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी यूपी में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में है। उनकी लगातार सभाएं हो रहा है, जहां वे मुस्लिम वोट को साधने की कोशिश में लगे हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि सपा, कांग्रेस और बसपा मौका परस्त पार्टियां हैं। ये राजनीतिक दल मुस्लिमों को सिर्फ वोट लेने के लिए इस्तेमाल करते रहे है। चुनाव जीतते ही इनके माइक मुस्लिमों के लिए बंद हो जाते हैं।
टिप्पणियाँ