भारत बंद के दौरान नक्सलियों ने झारखंड के कई भागों में रेलवे की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया है। पहली घटना लातेहार में हुई है, जहां रिचुघुटा और डेमू रेलवे स्टेशन के बीच नक्सलियों ने रेलवे की पटरी पर बम लगाकर उसे उड़ा दिया। इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन एक ट्रॉली पटरी से उतर गई। साथ ही अप और डाउन मार्ग पूरी तरह से बाधित है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस नक्सलियों को खोज रही है, वहीं रेल प्रशासन द्वारा पटरी को ठीक करने का काम किया जा रहा है।
नक्सलियों ने चक्रधरपुर में भी रेलवे की पटरी को उड़ाया है। चक्रधरपुर और सोनुआ स्टेशन के बीच रेलवे पटरी को बम लगाकर तोड़ा गया है। लोटापहाड़ स्टेशन के समीप भी रेलवे की पटरी को क्षति पहुंचाई गई है। इस कारण मुम्बई—हावड़ा मेल बाल—बाल बची। नक्सलियों ने धनबाद रेल मंडल के रिचुगुटा एवं डेमू स्टेशन के बीच भी रेलवे की पटरी को उखाड़ दिया है। इस कारण इस मार्ग पर यातायात बंद है। कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
20 नवंबर को ट्रेन संख्या 18636 सासाराम-राँची ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग सोन नगर, गढ़वा रोड, टोरी होते हुए नहीं, बल्कि परिवर्तित मार्ग सोन नगर, गया, कोडरमा, गोमोह, राजाबेरा, मुरी होकर चलेगी। इसी तरह कुछ अन्य गाड़ियों के मार्ग को बदला गया है।
दस वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि झारखंड।
टिप्पणियाँ