उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। AAP ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा कर्नल अजय कोटियाल को बनाया है, जो गंगोत्री सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस बात का एलान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पिछले दिनों अपने उत्तरकाशी जिले के दौरे में किया था।
जानकारी के अनुसार कर्नल कोटियाल की कर्मभूमि यहीं रही है। वो नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल रहे हैं और अपनी फाउंडेशन के जरिये सैकड़ों युवाओं को ट्रेनिंग देकर सेना में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि तराई इलाके की 22 सीटों पर नजर रखने के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद भगवत मान लगातार जनसंपर्क में लगे हैं। माना जा रहा है तराई में सिखों को AAP बड़ी संख्या में टिकट देगी।
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल 21 नवंबर को हरिद्वार में रोड-शो करेंगे और हरकी पैड़ी भी जाएंगे। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की नजर हरिद्वार में मुस्लिम वोट बैंक पर है। यूपी से लगती विधानसभा सीटों पर AAP मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारकर राजनीतिक समीकरण बिगाड़ सकती है। ये वो विधानसभा सीटें हैं, जहां कभी बसपा और सपा का दबदबा रहा था। आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के देखकर कांग्रेस, सपा और बसपा में बेचैनी बढ़ गई है।
टिप्पणियाँ