मथुरा में यूपी के पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया है कि गौसेवा के लिए योगी सरकार दिसंबर माह में 515 एम्बुलेंस शुरू करने जा रही है। सरकार की इस पहल से गायों को आसानी से इलाज मिल सकेगा। एक फोन में ही 20 मिनट के अंदर एम्बुलेंस पहुंच जाएगी।
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि पशु पालन विभाग को 515 नई एम्बुलेंस दी जा रही हैं। इन एम्बुलेंस के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा। हर एम्बुलेंस में एक डॉक्टर, एक सहायक और एक ड्राइवर की व्यवस्था रहेगी। गौसेवा के लिए जहां से भी कॉल आएगी उनके पास 20 मिनट में एम्बुलेंस पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा गौपालकों को अपनी गाय को अस्पताल लाने में दिक्कतें होती हैं इसलिए सरकार ने यह व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है।
मंत्री चौधरी ने कहा कि सड़कों के किनारे भी अगर कोई गाय या गौवंश घायल अवस्था में मिलते हैं तो एम्बुलेंस के जरिए उनका इलाज भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिसंबर के मध्य तक ये वाहन तैयार हो जाएंगे और मुख्यमंत्री योगी जी इन्हें जनता के लिए समर्पित करेंगे। मंत्री ने यह भी कहा कि बछियों की जन्मदर बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने एम्बियों तकनीक को बढ़वा दिया है, जिसमें 92 प्रतिशत बछियों के जन्म लेने के परिणाम सामने आ रहे हैं।
टिप्पणियाँ