केरल स्थित पल्लकड़ में एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की जघन्य हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन हत्यारों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। खबरों के अनुसार 27 वर्षीय एस संजीत सुबह करीब 9 बजे अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाकार बैठे हमलावरों ने हमला कर दिया। भाजपा के जिला अध्यक्ष केएम हरीदास ने इस हत्या के लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पर आरोप लगाया है, जो कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई की राजनीतिक इकाई है। पुलिस ने बताया कि संजीत के शरीर पर 50 से ज्यादा बार धारधार हथियार से वार के निशान मिले हैं। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं जब केरल में संघ कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया हो। इसी साल फरवरी में भी एक कार्यकर्ता की मौत के बाद राज्य में भाजपा और हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। उस समय चेर्थला के पास नगमकुलनगरा इलाके में संघ और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बीच हुई झड़प में नंदू की मौत हो गई थी।
टिप्पणियाँ