महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के ग्यारहपत्ती-कोटंगुल वन क्षेत्र में शनिवार को हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए, जबकि पुलिस के विशेष नक्सल विरोधी दस्ता सी-60 के तीन जवान घायल हुए हैं। गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के मुताबिक शनिवार सुबह सी-60 दस्ता ग्यारहपत्ती-कोटंगुल वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इस दौरान 26 नक्सलियों को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि सी-60 के तीन जवान भी घायल हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक गोयल ने बताया कि मारे गए नक्सलियों के बारे में रविवार को विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। मारे गए 26 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। गोयल ने बताया कि इस कार्रवाई में तेलंगाना पुलिस का भी सहयोग रहा। तेलंगाना पुलिस ने सीमा पर चौकसी बरती ताकि नक्सली भागकर तेलंगाना की सीमा में न घुस सकें।
टिप्पणियाँ