मुरादाबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान का बंटवारा मुस्लिमों ने नहीं किया। बल्कि, जिन्ना और कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस के नेता मौलाना आज़ाद ने गांधी जी से इसका विरोध किया था। उस वक्त तो सभी मुस्लिमों को वोट का अधिकार भी नहीं था केवल मुस्लिम जमींदार ही वोट डाल सकते थे। ऐसा रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा ने हमेशा मुस्लिमों के साथ सियासत की है। उनका सियासी फायदा उठाया और उन्हें केवल वोट के इस्तेमाल कर उनको उनके हाल पर छोड़ दिया। इस बार यूपी में मुसलमान, यादव फैक्टर काम नहीं करेगा। वहीं ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यूपी में मुसलमानों का उत्पीड़न होता है तो अखिलेश उसके घर नहीं जाते हैं क्योंकि इन्होंने मुस्लिमों को राजनीतिक नजरों से देखना शुरू कर दिया है, जबकि ये यहीं के वाशिंदे हैं।
टिप्पणियाँ