रामायण सर्किट एक्सप्रेस, नई दिल्ली से चलकर सोमवार को अयोध्या पहुंची। अयोध्या स्टेशन पर ट्रेन से उतरे श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना की। रामायण सर्किट एक्सप्रेस से कुल 132 श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। इन सभी को बस के द्वारा अयोध्या धाम ले जाया गया। सभी श्रद्धालुओं ने श्रीराम लला विराजमान, हनुमानगढ़ी व अन्य मंदिरों का दर्शन किया।
रामायण सर्किट एक्सप्रेस, 17 दिनों की यात्रा में 7500 किमी की दूरी तय करेगी। इस धार्मिक यात्रा में अगला स्टेशन काशी होगा। उसके बाद यह ट्रेन चित्रकूट और फिर वहां से नासिक जाएगी। नासिक में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के बाद अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराते हुए यह ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी. रामेश्वरम से 17वें दिन रामायण सर्किट एक्सप्रेस दिल्ली वापस आएगी।
जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन के अतिरिक्त 4 और रामायण सर्किट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 16 नवंबर को दूसरी ट्रेन, 25 नवंबर को तीसरी ट्रेन, 27 नवंबर को चौथी ट्रेन और 20 जनवरी से पांचवीं ट्रेन का संचालन होगा।
टिप्पणियाँ