छत्तीसगढ़ स्थित अंबिकापुर में कन्वर्जन का एक मामला प्रकाश में आया है। बिलासपुर का रहने वाला साल्वेशन मिंज उदयपुर ढाप गांव के वनवासी लोगों को बीमारियों से छुटकारा दिलाने के नाम पर उनके कन्वर्जन की कोशिश कर रहा था। इस बात की भनक जैसे ही हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को हुई, उन्होंने इसका विरोधकर इसे बंद करा दिया।
खबरों के अनुसार साल्वेशन मिंज उदयपुर ढाप में कई दिनों से यहां ढेरा डाले हुआ था। चंगा करने के नाम पर प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में वनवासी समाज को बरगलाकर लाया जा रहा था। इसी दौरान इनका कन्वर्जन करने का प्रयास भी किया जा रहा था। हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध के बाद पुलिस—प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और आरोपित को अपने साथ ले गए। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपित से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ