केरल में कुराविलंगड पुलिस ने ‘नारकोटिक्स जिहाद’ वाले बयान को लेकर बिशप जोसेफ़ कल्लारांगट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि बिशप ने कहा था कि कैथोलिक लड़कियों और युवाओं को कम उम्र में ही नशीले पदार्थों और लव जिहादियों द्वारा शिकार किया जा रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि बिशप जोसेफ़ कल्लारांगट ने मजहब के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच घृणा—द्वेष को बढ़ावा देने का अपराध किया है। केरल के कोट्टायम में एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस को बिशप के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि बिशप की टिप्पणी के खिलाफ अखिल भारतीय इमाम परिषद के कोट्टायम जिला अध्यक्ष अब्दुल अजीज मौलवी द्वारा एक याचिका दायर की गई थी। खबरों के अनुसार बिशप ने 9 सितंबर को कोट्टायम जिले के कुराविलांगड के एक चर्च में आयोजित समारोह में कहा था कि केरल में ईसाई लड़कियां ‘लव और नार्कोटिक जिहाद’ का शिकार हो रही हैं। जहां कहीं भी हथियारों का इस्तेमाल नहीं हो सकता है, वहां नशीले पदार्थों (नारकोटिक्स) का इस्तेमाल किया जा रहा है और कैथोलिक लड़कियां शिकार बन जाती हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि ऐसे लोगों की मदद के लिए राज्य में कुछ समूह काम कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ