मुरादाबाद जिले के मझोला कस्बे में मनोहरपुर क्षेत्र में एक मदरसे में रातों-रात मीनार बना दी गई है। हिन्दू संगठनों के विरोध के चलते हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। पुलिस-प्रशासन ने दोनों पक्षों से बातचीत की, जिसके बाद मीनार को हटाने की बात पर सहमति बन रही है।
मनोहरपुर क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम दोनों सम्प्रदाय के लोग रहते हैं। मुस्लिम आबादी के बीच एक मदरसा है, जिसमें मीनार बनाकर उसे मस्जिद का रूप दिए जाने की तैयारी की जा रही थी। हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध किया है। संगठनों का कहना है कि किसी भी नए धार्मिक स्थल के निर्माण से पहले जिला प्रशासन से अनुमति ली जानी जरूरी है, लेकिन मदरसों के प्रबंधकों ने जबरन ये मीनार बनानी शुरू कर दी। इलाके में तनाव बढ़ता देख पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अमित आनंद ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के साथ बातचीत की। पुलिस ने कहा कि मीनार को नहीं बनाया जाएगा और जितनी बन गई है उसे दो दिन में हटा लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ