मेरठ के सोतीगंज कबाड़ी बाजार को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, यहां चोरी की गाड़ियों का सामान इधर-उधर करके बेचा जा रहा था। इसको लेकर पुलिस लगातार नए-नए खुलासे कर रही है। गाड़ी चोर कबाड़ियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 15 और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी संख्या में लग्जरी कारों और ट्रकों के इंजन बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस थानों में जब्त वाहनों की नीलामी होने पर ये कबाड़ी उन्हें खरीद लेते थे फिर उनके कागजात की आड़ में चोरी के वाहनों को काट कर उनका सामान बाजार में बेच देते थे। पुलिस थानों में दुर्घटनाग्रस्त वाहन भी खड़े रहते थे ये कबाड़ी उनको भी खरीद ले जाते थे। ऐसे ही एक खरीदे गए वाहन की आड़ में 10 से 15 चोरी के वाहनों का सामान काट कर बेच लेते थे।
पुलिस ने 2014 में अमरोहा शहर से चोरी हुए एक कैंटर के कागजों के आधार पर जांच की तो ये मामला सामने आया। सबूत के लिए एक कबाड़ी को जब पकड़ा गया तो उसके पास से 78 चोरी की बाइक के इंजन मिले, जिन्हें वाशिंग मशीन की कैबिनेट के नीचे छुपा कर रखा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में अब्बास, इमरान, अफजाल, दानिश, साजिद, जीशान, लंगड़ा समेत 15 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ