उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया और गर्भगृह स्थल पर काबुल से आए काबुल नदी के पवित्र जल को अर्पित किया। काबुल शहर की एक बालिका ने भगवान श्रीराम को अर्पित करने के लिए काबुल नदी का जल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था। उस जल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामलला के दर्शन के उपरान्त गर्भगृह के स्थान पर अर्पित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह परम सौभाग्य का विषय है। अफगानिस्तान से हमारे पौराणिक और ऐतिहासिक सम्बन्ध रहे हैं। महाराजा दशरथ की महारानी एवं पूज्य भरत जी की माता कैकेयी अफगानिस्तान की थीं, जिनका कैकेय राज्य, गंधार से सम्बन्ध था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद से जूझ रहे अफगानिस्तान से एक बालिका द्वारा भेजा गया यह जल अफगानिस्तान की सभी बेटियों की तरफ से प्रेषित है। भगवान श्रीराम हमेशा ही मानवता की रक्षा करने के लिए आगे आए हैं, उसी भावना का सम्मान करते हुए मानवता की रक्षा के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। अफगानिस्तान की वर्तमान स्थितियों में भी बालिका ने स्वयं की परवाह किए बगैर काबुल नदी का जल श्रीराम जन्मभूमि के लिए भेजा, यह अत्यंत अभिनन्दनीय है।
टिप्पणियाँ