पिथौरागढ़ के जनरल विपिन चन्द्र जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में कश्मीर से आए बच्चे भी बोर्डिंग में पढ़ेंगे। सेना ने सद्भावना कार्यक्रम के तहत ऐसे 29 मेधावी बच्चों का चयन करके यहां भेजा है, जोकि आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में रहते थे। सेना द्वारा जारी सूचना के अनुसार कश्मीर में आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों के मेधावी बच्चे जोकि किन्हीं कारणवश पढ़ाई करने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे, उन्हें सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के ऑपरेशन सद्भावना कार्यक्रम के तहत चयनित करके पिथौरागढ़ लाया गया है।
ये बच्चे कक्षा नौ से बारहवीं तक की पढ़ाई, पिथौरागढ़ के आर्मी स्कूल के बोर्डिंग में करेंगे। बच्चे अपनी इच्छानुसार जिस फील्ड में जाना चाहेंगे उनका उच्च शिक्षा का खर्च भी सेना द्वारा उठाया जाएगा। यूपी एरिया हेड क्वार्टर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने खुद इन बच्चों का यहां स्वागत किया और उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सद्भावना के तहत इन बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी भारतीय सेना की है। हमें इन्हें देश का बेहतर नागरिक बनाएंगे।
टिप्पणियाँ