मुजफ्फरनगर की एमपी एमएलए अदालत ने खतौली के भाजपा विधायक विक्रम सैनी सहित 12 आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया है। इन सभी पर 2013 में दंगे कराने के आरोप लगाए गए थे। खतौली क्षेत्र में 2013 में हुए साम्प्रदायिक तनाव में सचिन और गौरव नाम के दो युवकों की हत्या हो गई थी। इसके बाद फैली हिंसा में भीड़ ने सरफराज नाम के व्यक्ति का मकान जला दिया था।
इश्तियाक ने विक्रम सैनी, राकेश, टीकम, दीपक समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन पर मकान जलाने और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था। विक्रम सैनी बीजेपी से खतौली के विधायक बने और उन पर लगे आरोपों पर एमपी एमएलए विशेष अदालत में मामले की सुनवाई चलती रही। जज गोपाल उपाध्याय ने दोनों पक्षों को कई तारीखों में सुनने के बाद विधायक विक्रम सैनी सहित सभी बारह आरोपियों को दोष मुक्त करने का फैसला सुनाया है।
टिप्पणियाँ