रामपुर के सांसद आजम खान की जेल में रहते हुए मुसीबतें और भी बढ़ती जा रही हैं। शहर के यतीमखाने के आसपास की इमारतें गिरवाने के आरोप में उनके खिलाफ 12 नए मुकदमे दर्ज हो गए हैं। विवादों में घिरे रहने वाले सपा के नेता सांसद आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं। पुलिस प्रशासन ने उन्हें 12 मुकदमों की एक और नोटिस फाइल थमा दी है। इस फाइल में रामपुर के यतीमखाने प्रकरण में नोटिस दिया गया है।
आरोप है कि यतीमखाने के आसपास के दर्जनों मकान अपने मंत्री पद पर रहते हए आजम खान ने गिरवा दिए थे। इन मकानों में काबिज लोगों को सपा के गुंडों ने डराया-धमकाया और उनके साथ मारपीट भी की। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही इस प्रकरण की फाइल फिर से खुली और आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। अब इस मामले की रिपोर्ट पुलिस प्रशासन द्वारा सबूतों के साथ एमपी एमएलए विशेष अदालत में पेश कर दी गई है, जिसकी सुनवाई 11 नवंबर को की जाएगी।
टिप्पणियाँ