पश्चिम बंगाल स्थित बीरभूम के रामपुरहाट में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक ट्रक को जब्त किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 5500 जिलेटिन की छड़ें और 2300 डेटोनेटर बरामद किए। इस सबके बीच ट्रक का चालक और एक सहयोगी फरार हो गया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पता कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में विस्फोटक कहां ले जाया जा रहा था ? क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है ? कौन—कौन लोग इसमें शामिल हैं?
दरसअल, बीरभूम के रामपुरहाट थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 से जा रहे एक ट्रक में विस्फोटक लदा हुआ है। पुलिस ने सूचना मिलने पर आनन—फानन में वाहन को रोक कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मझखंड गांव के पास से गुजर रहे एक ट्रक को पुलिस ने जब रोका और उसकी तलाशी ली तो पूरा ट्रक विस्फोटक से भरा पाया। जब्त किए गए विस्फोटकों में जिलेटिन के 5,500 टुकड़े और 2,500 डेटोनेटर हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले भी बीरभूम में कई बार विस्फोटक सामग्री बरामद की जा चुकी है। अब फिर से इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक की जब्ती ने कई सवाल खड़े किए हैं।
टिप्पणियाँ