सहारनपुर के केंदुकी गांव में बन रही जमीयत उलेमा ए हिन्द की इमारत का विरोध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पहुंच गया है। विधायक बृजेश सिंह ने सीएम से मिलकर उन्हें बताया कि देश में कहीं भी स्काउट ट्रेनिंग सेंटर का स्थायी शिविर नहीं है। यहां सेंटर नहीं मदरसा खड़ा किया जा रहा है।
देवबंद के पास केंदुकी गांव में 150 बीघा जमीन पर चारदीवारी बनाकर दो कमरे बना दिए गए हैं। यहां जमीयत की इमारत बनने वाली है, जिसका गांव वालों ने विरोध किया है।
जमीयत उलेमा ए हिन्द (महमूद गुट) के लोगों का कहना है कि यहां स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा, जिसकी अनुमति भारत स्काउट गाइड से ली गयी है। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विधायक बृजेश सिंह ने की है। सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि देश में कहीं भी स्काउट गाइड का स्थायी शिविर नहीं है तो फिर यहां किसने इसकी इजाजत दी?
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बारे में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी सरकारी अनुमति के धार्मिक संस्था का निर्माण नहीं किया जा सकता। इसलिए जमीयत यहां स्काउट गाइड ट्रेनिंग सेंटर के नाम पर मदरसा खड़ा कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि केंदुकी गांव हिन्दू बाहुल्य है और आसपास मुस्लिम गांव हैं।
जिला प्रशासन ने फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।
टिप्पणियाँ