उत्तराखंड ब्यूरो
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया। उन्होंने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।
पवनदीप राजन ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें अपनी संगीत की कठिन यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं देवभूमि उत्तराखंड में पैदा हुआ। पिता जी से संगीत की शिक्षा ली और अपना रास्ता खुद बनाया।
पवन दीप ने कहा कि वे अपने घर के पास चंपावत में संगीत अकादमी स्थापित करने की इच्छा रखते है। दुनिया भर में सोशल मीडिया में लाखों प्रशंसक बनाने वाले पवनदीप ने इंडियन आइडल 12 का खिताब जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
टिप्पणियाँ