जम्मू—कश्मीर स्थित कुलगाम में आतंकियों ने एक बार फिर भाजपा नेता को निशाना बनाया। इस दौरान जावेद अहमद डार की मौत हो गई।
जम्मू—कश्मीर स्थित कुलगाम में आतंकियों ने एक बार फिर भाजपा नेता को निशाना बनाया। इस दौरान जावेद अहमद डार की मौत हो गई। खबरों के अनुसार कुलगाम जिले के बराजलू बाजार में मंगलवार शाम आतंकियों ने भाजपा नेता जावेद को निशाना बनाकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
इस फायरिंग में दो नागरिक घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने दोनों घायलों को को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां जावेद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि जावेद अहमद कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रभारी थे। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
पूरी घटना पर भाजपा मीडिया सेल कश्मीर के प्रभारी मंजूर अहमद ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी जावेद अहमद डार की आतंकियों द्वारा की गई हत्या की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में आतंकी लगातार भाजपा नेताओं को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में राजौरी में आतंकियों ने भाजपा नेता जसबीर के घर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में साढ़े तीन साल के बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं करीब 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों में भाजपा नेता जसबीर के अलावा अर्जुन सिंह, जसबीर की माता सिया देवी, भाई बलबीर और उनके बेटे कर्ण सिंह शामिल थे। जिस बच्चे की आतंकी हमले में मौत हुई थी, उसका नाम वीर सिंह था।
टिप्पणियाँ