पादरी स्टीफेन ही था जिसने कन्याकुमारी में स्टेन स्वामी की 'याद' में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। उसमें कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया ने हिन्दू धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति अपशब्द बोलने में सारी मर्यादाएं भुला दी थीं
तमिलनाडु में अरुमनाई क्रिश्चियन एसोसिएशन का सचिव है ईसाई पादरी अरुमनाई स्टीफन। इस अपराधी मानसिकता से भरे इस हिन्दू धर्म से नफरत करने वाले पादरी के विरुद्ध तमिलनाडु पुलिस रपट दर्ज की है। रपट के अनुसार, उसने सात अन्य लोगों के साथ मिलकर एक विवाहिता का बलात्कार किया था। इतना ही नहीं, इस पूरे घटनाक्रम की उसने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। पादरी के अलावा इस जघन्य कांड में उसका साथ देने वाले 7 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। पादरी स्टीफन ही है जिसने कुछ दिन पहले स्टेन स्वामी की 'याद' में कन्याकुमारी में वह कार्यक्रम आयोजित कराया था जिसमें कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोनैया ने हिन्दुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था और हिन्दू देवी-देवताओं के लिए अपशब्द बोले थे। उस मामले में भी उसके विरुद्ध पुलिस ने रपट दर्ज की हुई है।
तिरुवत्तुर जिले में वीयन्नूर नामक स्थान की रहने वाली एक 36 साल की महिला ने पादरी अरुमनाई स्टीफन और सात अन्य लोगों के विरुद्ध बलातर का केस दर्ज कराया है। शिकायत में महिला ने कहा है कि इन आठों लोगों ने उस महिला को नशा मिला पेय पिलाया, फिर उसका सामूहिक बलात्कार किया। उन लोगों ने इस आपराधिक कृत्य को वीडिया रिकॉर्ड भी किया। महिला ने आरोप लगाया है कि पहले उसे फॉर्महाउस ले जाया गया, वहीं पर उसका बार—बार बलात्कार किया गया।
बताते हैं कि उक्त महिला ने गत अप्रैल माह में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस वक्त सभी अपराधी द्रमुक के साथ अपने संबंधों की वजह से किसी भी कार्रवाई से बच गए थे। इस बीच पुलिस के डर कर एक आरोपी जैफरसन ने तो आत्महत्या ही कर ली। जब कन्याकुमारी के कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण के आरोप के पर पादरी स्टीफन को पकड़ा गया था तब भी पीड़ित महिला ने फिर स्टीफन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। बहरहाल, अब पुलिस ने स्टीफन, द्रमुक से जुड़े जॉन ब्राइट, हेन्सलिन, जेबराज तथा अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत रपट दर्ज की है।
पुलिस की गिरफ्त में अरुमनाई क्रिश्चियन एसोसिएशन का सचिव पादरी अरुमनाई स्टीफन
उक्त महिला ने गत अप्रैल माह में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस वक्त सभी अपराधी द्रमुक के साथ अपने संबंधों की वजह से किसी भी कार्रवाई से बच गए थे। इस बीच पुलिस के डर कर एक आरोपी जैफरसन ने तो आत्महत्या ही कर ली। जब कन्याकुमारी के कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण के आरोप के पर पादरी स्टीफन को पकड़ा गया था तब भी पीड़ित महिला ने फिर स्टीफन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी।
टिप्पणियाँ