उच्च शिक्षा में नामांकन के मामले में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति के साथ दुनिया भर में उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या भारत में सबसे अधिक है जो अब 37,40,000 है। इसमें से महिलाएं कुल नामांकन का 48.6 प्रतिशत हैं। 2021 के क्यूएस विषय रैकिंग में 12 भारतीय संस्थानों ने शीर्ष 100 में स्थान हासिल किया है। वह इस तरह हैं-
इन शीर्ष 100 रैंक वाले संस्थानों में आईआईटी मद्रास को पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए दुनिया में 30वां स्थान मिला है, आईआईटी बॉम्बे को 41वां स्थान और आर्इ्रआईटी खड़गपुर को मिनरल एंड माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए दुनिया में 44वां स्थान मिला है जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय को विकास अध्ययन के लिए दुनिया में 50वां स्थान दिया गया है।
टिप्पणियाँ