अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का संकल्प है कि भारत—अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने का सिलसिला जारी रखना है।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का संकल्प है कि भारत—अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने का सिलसिला जारी रखना है। मैं उस काम की गहराई से सराहना करता हूं, जो हम एक साथ करने में सक्षम हैं और जो काम हम आने वाले महीनों में एक साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई चुनौती नहीं है, जिसका हमारे नागरिकों के जीवन पर असर ना हो, चाहे वह कोरोना हो, उभरती तकनीकी का विघटनकारी प्रभाव हो। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से कोई भी देश अकेले नहीं निपट सकता है। इसलिए देशों के बीच पहले से कहीं अधिक सहयोग की जरूरत है।
इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वैश्विक मुद्दों पर हमारी बातचीत निश्चित रूप से राष्ट्रीय अनुभवों और ऐतिहासिक दृष्टिकोणों के आदान-प्रदान से मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत में शांति और समृद्धि हम दोनों के लिए उतनी ही अहम है, जितनी अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक स्थिरता की जरूरत है। एक सहयोगी मंच के रूप में क्वाड को मजबूत करना हम दोनों के हित में है। हमें आतंकवाद जैसी मौजूदा चुनौतियों पर मिलकर काम करना चाहिए।
वहीं एंटनी ब्लिंकन ने अजित डोभल से मुलाकात करके कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान सुरक्षा, रक्षा, आर्थिक और तकनीक से संबंधित क्षेत्रों में अहम रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा की है। इसके अलावा अमेरिका और भारत के संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने के लिए लॉन्ग-टर्म उपायों पर खास ध्यान दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एक घंटे तक चली बैठक में दोनों ने क्षेत्रीय और ग्लोबल सुरक्षा से जुड़े समकालीन और भविष्य के मुद्दों पर बातचीत की है।
Follow Us on Telegram
टिप्पणियाँ