जो लोग प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल नहीं हो सके हैं. उनके लिए प्रदेश सरकार ने इलाज की व्यवस्था की है. ऐसे लोगों जो अंत्योदय कार्ड धारक हैं. उनके इलाज का खर्च अब राज्य सरकार उठाएगी.
राज्य सरकार ने प्रदेश के 40 लाख से ज्यादा अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने का फैसला किया है. ऐसे अंत्योदय कार्डधारक परिवार जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में पहले से शामिल नहीं हैं, उन्हें अब मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल होने वाले कार्डधारक परिवारों के सदस्यों के इलाज का खर्च योजना के तहत वहन किया जाएगा.
प्रदेश सरकार के इस निर्णय से समाज के जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिलेगा. अन्त्योदय कार्डधारक परिवार को बीमारी की स्थिति में होने वाले खर्च से सुरक्षा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश जारी किए हैं.
Follow Us on Telegram
टिप्पणियाँ