अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि तालिबान के आतंकी संगठन अल कायदा, लश्कर—ए—तैयबा व जैश—ए—मुहम्मद के साथ गहरे रिश्ते हैं। तालिबान अफगानिस्तान को आतंकियों की जन्नत बनाना चाहता है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि तालिबान के आतंकी संगठन अल कायदा, लश्कर—ए—तैयबा व जैश—ए—मुहम्मद के साथ गहरे रिश्ते हैं। तालिबान अफगानिस्तान को आतंकियों की जन्नत बनाना चाहता है। खबरों के अनुसार गनी ने काबुल स्थित स्पेशल आपरेशन कमांड सेंटर में जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ऐसा कतई नहीं होने देगी। साथ ही कहा कि अब्दुल्ला ने कुछ समय पहले ही मुझे बताया कि तालिबान शांति के लिए इच्छुक नहीं है।
गौरतलब है कि तालिबान लगातार अफगानिस्तान के विभिन्न इलाकों में कब्जा करता जा रहा है। आतंकी निर्दोष लोगों का खून बहा रहे हैं। लेकिन पूरी दुनिया खामोश होकर सब देख रही है।
टिप्पणियाँ