दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बीकानेर, राजस्थान निवासी हबीब खान(48) के रूप में हुई है।
स्पेशल पुलिस कमिशनर प्रवीर रंजन ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़े संवेदनशील दस्तावेज दुश्मन तक पहुंचा रहे हैं। हाल ही में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से सर्विलांस को तेज किया गया था।
आरोप है कि वह हबीब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के साथ-साथ भारतीय सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज उपलब्ध करा रहा था। बताया जा रहा है कि उसे पोकरण सेना के आधार शिविर में किसी ने गोपनीय दस्तावेज उपलब्ध करवाए थे। इस मामले में कुछ और लोगों की मिली—भगत भी सामने आ सकती है। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में अभी और अधिक जानकारी देने से इनकार किया है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध आरोपी हबीब खान काफी समय से पोखरण में रह रहा था। वह भारतीय सेना में सैन्य शिविर में ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था। उसके पास पोकरण क्षेत्र में संचालित सेना की रसोई में सब्जी सप्लाई करने का ठेका था।
इसके चलते आरोपी की पहुंच सेना की रसोई तक थी। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले तक वह सेना के जांच के दायरे में भी आया था। हबीब ने पूछताछ में दो-तीन लोगों के नामों का खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस सेना के अधिकारियों के साथ कई जगह दबिश दे रही है। अभी मामले की जांच जारी है
टिप्पणियाँ