सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। खबरों के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने बुधवार शाम नौशेरा सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन घुसपैठिया सुरक्षाबलों की चेतावनी को ना सुनते हुए सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते हुए भारतीय सीमा की तरफ बढ़ने लगा। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया। हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों द्वारा नियंत्रण रेखा और सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा, सेक्टरों में घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। वहीं सीमा सुरक्षा बल की टीम ने इलाके में गस्त बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि भारत द्वारा लगातार सीजफायर समझौते का पालन और घुसपैठ रोकने के आग्रह के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने उत्तरी कश्मीर में तंगधार सेक्टर में एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। पुलिस ने सेना की 7 राष्ट्रीय राइफल्स और 87 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर तंगधार इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए बड़ी संख्या में हेरोइन और हथियार बरामद किए थे। हालांकि इस दौरान घुसपैठिए वहां से भाग निकले थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों द्वारा छोड़े गए हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स बरामद किया था। जिसमें एक एके 47, एक पिस्टल, दो ग्रेनेड और अन्य गोला-बारूद के अलावा हेरोइन के छह पैकेट शामिल थे। पुलिस ने बताया था कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है।
टिप्पणियाँ