न्यूजीलैंड की वेबसाइट The AccNZ ने यह मीम सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीर में सफेद कपड़े पहने एक महिला और एक आदमी दिख रहा है। आदमी के गले में पट्टा बंधा है। उस पट्टे की रस्सी एक महिला ने पकड़ रखी है। वेबसाइट ने उस आदमी पर विराट कोहली और महिला पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का नाम लिखा है।
खेल में हारजीत को खेल भावना से लेने की बजाया न्यूजीलैंड की वेबसाइट The AccNZ का भद्दा मजाक नहीं आया किसी को रास
अपमान किया है उसकी खेल जगत में तीखी भर्त्सना हो रही है। मीम में कोहली के गले में पट्टा डला है, जिसे एक महिला ने पकड़ा हुआ है, और उसे काइल जेमिसन बताया गया है।
न्यूजीलैंड की वेबसाइट ने इस तरह का मीम भले की भारतीय क्रिकेट टीम की हार दर्शाने को बनाया हो, लेकिन यह शिष्टता की सभी मर्यादाएं तोड़ता है। बता दें कि कोहली का मजाक उड़ाने वाली The AccNZ वेबसाइट न्यूजीलैंड की एक 'वेरिफाइड वेबसाइट' है। ये ज्यादातर क्रिकेट तथा और दूसरे खेलों की खबरें प्रस्तुत करती है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आइआइसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत हुई थी। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मैच जीता था। मैच में कुल 61 रन देकर काइल जेमिसन ने साल विकेट लिए थे। काइल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। उसने पहली पारी में पांच और दूसरी में दो विकेट लिए थे। इसके अलावा आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करके जेमिसन ने पहली पारी में 21 रन बनाए थे। मैच में दोनों पारियों में विराट कोहली को जेमिसन ने ही आउट किया था। कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। जेमिसन के खेल की कोहली ने भी जमकर तारीफ की थी।
लेकिन इस जीत के न्यूजीलैंड का मीडिया कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गया। इसी वजह से भारतीय कप्तान तक का अपमान कर बैठा। न्यूजीलैंड की वेबसाइट The AccNZ ने यह मीम सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीर में सफेद कपड़े पहने एक महिला और एक आदमी दिख रहा है। आदमी के गले में पट्टा बंधा है। उस पट्टे की रस्सी एक महिला ने पकड़ रखी है। वेबसाइट ने उस आदमी पर विराट कोहली और महिला पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का नाम लिखा है।
क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के पूर्व खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड की उक्त वेबसाइट की इस हरकत की तीखी आलोचना करते हुए इसे अनुचित बताया है। भारत के क्रिकेट प्रेमियों और खेल भावना के समर्थकों ने भी इसकी निंदा की है। लेकिन अभी तक उस वेबसाइट की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है, न ही इस कृत्य पर अफसोस जताया है।
टिप्पणियाँ